Wednesday, 23 January 2019

hi hi hi hi

दोस्तों आज जहाँ हर तरफ आपा-धापी है , दौड़-भाग है , मंहगाई इतनी बढ़ चुकी है तो हर कोई थोड़े ज्यादा पैसे कमाने की चाहत रखता है और इसीलिए कोई नौकरी के बाद tuition लेता है तो कोई अपनी दुकान संभालता है, कोई फैक्ट्री में overtime करता है तो कोई सुबह-शाम अलग-अलग factories में जाकर काम करता है, कही पति-पत्नी दोनों कमा रहे हैं। Students हैं, तो सोचते है कुछ थोड़ा-बहुत कमा के माँ-बाप का burden कम कर दें। और ऐसा ही बहुत कुछ Middle-class families में किसी को भी आम तौर पर देखने को मिल जायेगा। कोई Part Time Job की तलाश में और कोई part time job करता हुआ मिल जायेगा।

Searching for part time work – तो Network Marketing को एक बार जरूर जान लें

आज लोग ज्यादा पैसा कमाना चाहते है और इसी का फायदा कुछ बेशर्म लोग fraud करने में उठाते हैं, वो लोगो को सब्ज-बाग़ दिखाते हैं, झूठे वादे करते हैं, कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देते हैं और फिर अपनी ठगी को अंजाम देकर गायब हो जाते हैं। ऐसी ही एक ठगी है online work from home jobs (Part Time Job), जो की बहुत तेज़ी से फ़ैल रही है और बहुत सारे लोग इसका शिकार हो रहे है।बेरोजगार व्यक्ति तो इस तरह के online scams के जाल में ज्यादा आसानी से फंस जाते हैं। दोस्तों इस post के जरिये में आपको इस तरह के fraud के बारे में aware करना चाहता हूँ ताकि आप इसका शिकार होने से बच जाये।